NKMFCL

TERMS & CONDITION

  1. प्रत्येक टीम में 15 सदस्य होंगे।

  2. प्रत्येक मैच 10 - 10 ओवर का होगा। ( बदलाव किए जा सकते है )

  3. प्रत्येक मैच टेनिस क्रिकेट बॉल से होगा।

  4. प्रत्येक टीम में 11 खेलने वाले खिलाड़ियों में 4 महिला खिलाड़ियों का खेलना अनिवार्य है ।

  5. प्रत्येक टीम की उपकप्तान महिला खिलाड़ी का होना अनिवार्य है ।

  6. जिस टीम की कप्तान महिला है उसमें उप कप्तान पुरुष खिलाड़ी का होना अनिवार्य है ।

  7. प्रत्येक टीम की एंट्री फीस 15000 रुपए होगी ।

  8. कप्तान अपने प्रति खिलाड़ियों से 1000 रुपए एंट्री फीस ले सकता है।

  9. एंट्री 10 सितम्बर 2025 तक मान्य है ।

  10. एंट्री फीस रिफंडेबल नहीं होगी ।

  11. राजस्थानी फिल्म जो 2025 या 2026 तक आने वाली राजस्थानी फिल्म के नाम से ही एंट्री ले सकते है I

  12. टीम में राजस्थानी सिनेमा से जुड़े कलाकार और टेक्निशियन ही भाग ले सकते है I

  13. टीम के सभी खिलाड़ियों का राजस्थानी सिनेमा से जुड़ा बायोडाटा सबमिट करना अनिवार्य है I

  14. किसी टीम में अगर कोई खिलाडी राजस्थानी सिनेमा से जुड़ा नहीं पाया गया तो टीम को टूर्नामेंट से बाहर कर दिया जाएगा। एंट्री फीस रिफंड नहीं होगी I

  15. किसी भी टीम के किसी भी खिलाडी द्वारा अभद्र व्यवहार और अनुशाशन तोड़ने पर आयोजक द्वारा निष्काषित कर दिया जाएगा क़ानूनी करवाई भी की जा जिसकी है I

  16. प्रत्येक टीम के 15 सदस्यों के लिए ही लंच और चाय पानी की व्यवस्था ग्राउंड पर होगी I

  17. किसी भी टीम के रहने और आने जाने की व्यवस्था आयोजक की जिम्मेदारी नहीं है।

NKMFCL RULES 2025

  1. किसी भी टीम के अतिरिक्त मेहमानों के खानपान की जिम्मेदारी टीम के कप्तान की होगी I

  2. खेल परिसर में धूम्रपान व अन्य नशीले पदार्थों का सेवन वर्जित है। पकडे जाने पर पुरी टीम को निष्कासित किया जा सकता है I

  3. 15 सदस्य टीम में महिला खिलाड़ियों की उपस्थिति न होने पर वो कोई और किसी महिला खिलाडी को खिलाया जा सकता है I

  4. टीम में नॉन फ़िल्मी महिला को खिलाया जा सकता है.

  5. प्रत्येक मैच का पहला ओवर महिला खिलाड़ी के द्वारा ही डाला जाएगा I

  6. बैटिंग टीम की ओपनिंग बैट्समैन महिला खिलाडी होगी।

  7. कप्तान द्वारा दिए गए 15 सदस्यों को ही टी शर्ट दी जाएगी I

  8. थ्रो बॉल मान्य नहीं है महिला खिलाड़ी थ्रो बॉल डाल सकती।

  9. प्रत्येक मैच में एक खिलाड़ी अधिकतम 2 ओवर ही फेंक सकता है I

  10. मैच में दोनों पारियों में पहले 3 ओवर पावरप्ले के होंगे I

  11. निर्धारित समय पर मैच शुरू न होने पर ओवर में कटौती की जा सकती है I

  12. एल. बी.डब्ल्यू नियम लागू नहीं होगा I

  13. एक टीम का खिलाड़ी दूसरी टीम से नहीं खेल सकता है I ( 40 नंबर नियम देखें )

  14. मैच टाइम से पूरी टीम का 1 घंटे पहले ग्राउंड पहुँचना अनिवार्य होगा I

  15. आपातकालीन स्थिति में आंधी, तूफ़ान, बारिश में आयोजक का निर्णय अंतिम होगा I

  16. किसी भी शारीरिक या किसी बीमारी की समस्या से जूझ रहे खिलाडी समिति को पहले ही अवगत कराए खेलते वक्त किसी भी शारीरिक समस्या की जिम्मेदारी खुद खिलाडी की होगी I

  17. मैच टाई होने की स्थिति में विजेता का फैसला सुपर ओवर / बाउंड्री काउंट से किया जाएगा एम्पायर का फैसला अंतिम होगा I

  18. विवाद की स्थिति में आयोजन आयोजक का निर्णय अंतिम और मान्य होगा।

  19. प्रत्येक खिलाडी का शपत पत्र आयोजक को देना अनिवार्य है।

  20. NKMFCL एक मैत्री मैच है इसमें कोई कॅश प्राइज नहीं है,खिलाड़ियों को केवल ट्रॉफी और सर्टिफिकेट ही प्रधान किये जाएंगे

  21. किसी टीम में खिलाड़ियों की अनुपस्तिति में दूसरी टीम के एक्स्ट्रा खिलाडी को ले सकता है आयोजक समिति के परामर्श के बाद

नोट : उपरोक्त नियम और शर्तें में फेरबदल करने का अधिकार सिर्फ आयोजन समिति के पास है।